देहरादून: उत्तराखंड को जल्द ही बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो अगला हफ्ता बारिश के लिहाज के मौसम राहत भरा रहेगा. हल्की बारिश को छोड़ दिया जाए तो राज्य भर में बारिश का असर कम ही दिखाई देगा.
देहरादून मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आगामी तीन दिनों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. छह, सात और आठ अगस्त को उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिले में कुछ-कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, लेकिन बारिश का अनुपात में कुछ कमी महसूस की जाएगी.
पढ़ें-बलिया नाले ने उड़ाई नैनीताल वालों की नींद, लोग बोले- हल्की बारिश में ही हिलने लगे हैं मकान
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त के बाद बारिश का असर कम होगा और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. वहीं, पहाड़ी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले एक हफ्ते में कम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी, जहां तक शुक्रवार यानी आज की बात करें तो कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. इसमें देहरादून, टिहरी, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिला शामिल हैं.
बता दें कि इस मॉनसून सीजन (एक जून से 5 अगस्त तक) में प्रदेश के अंदर सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं, जुलाई महीने की बात की जाए तो जुलाई में पूरे प्रदेश के अंदर सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में 1332 मिमी दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश के 188 प्रतिशत ज्यादा है. बागेश्वर जिले में सामान्य बारिश 462.7 मिमी होनी चाहिए थी.
पढ़ें- अंग्रेजों ने जिसे पहचाना, अपनों ने उसे नकारा, बांज का पेड़ कर सकता है मालामाल!
वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सबसे कम 302 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है. हरिद्वार जिले में सामान्यत: 530.1 मिमी बारिश होनी चाहिए. पूरे प्रदेश में इस सीजन में 595.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि नॉर्मल 664.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.