देहरादून:उत्तराखंड राज्य अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही वजह है की आम बजट में उत्तराखंड सरकार को तमाम क्षेत्रों में बजट की दरकार रहती है. वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के हित में काम करेंगे. यही नहीं शिक्षा, खेल, पंचायत समेत सभी क्षेत्रों में उम्मीद है कि केंद्र सरकार प्रदेश के हित में निश्चित रूप से कुछ बेहतर ही करेगी.
मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि ऑल वेदर रोड का काम संपन्न हो जाएगा तब उत्तराखंड को एक बड़ी और शुद्ध ऑक्सीजन की पाइप मिल जाएगी. पीएम मोदी ने जो ऑल वेदर रोड का कांसेप्ट उत्तराखंड को दिया है इससे बड़ा उत्तराखंड के लिए कोई और कांसेप्ट नहीं हो सकता.