देहरादूनः देश के साइबर क्राइम के मामलों में उत्तराखंड टॉप 5 में सुमार है. आए दिन प्रदेश में साइबर ठगी के साथ अन्य अपराध भी बढ़ रहे हैं. इसको लेकर अब उत्तराखंड पुलिस साइबर साइंस फॉरेंसिक लैब तैयार करने जा रही है, जो आने वाले समय में पुलिस के लिए बड़े फायदेमंद साबित होगी.
उत्तराखंड में हर दिन 50 से ज्यादा मामले साइबर फ्रॉड के थानों में दर्ज हो रहे हैं. साथ ही हत्या, महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं भी प्रदेश में लगातार बढ़ रही है. लेकिन इन मामलों में सबूत कलेक्ट करने लिए उत्तराखंड पुलिस को चंडीगढ़ के साइबर फॉरेंसिक लैब पर निर्भर रहना पड़ता है. हालांकि, सरकार की मदद से अब प्रदेश को जल्द साइबर फॉरेंसिक लैब मिलने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार से करीब सवा करोड़ रुपये का बजट भी मिल चुका है. इस कदम से किसी भी आपराधिक घटना के दौरान जल्द साइबर फॉरेंसिक की रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इससे पुलिस समय पर अदालतों के समक्ष जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर सकेंगे और त्वरित सुनवाई हो सकेगी.