उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हजार सोलर गांवों से ऊर्जा प्रदेश बनेगा उत्तराखंड, बीजेपी ने मुख्यमंत्री की पहल को सराहा - Chief Minister Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के गांव सोलर ऊर्जा से जगमगाएंगे. सरकार ने राज्य के एक हजार गांवों में बंजर पड़ी पूरब मुखी जमीनों को चिन्हित भी कर लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने के लिए विभाग को तुरंत ड्राफ्ट बना कर देने को कहा है.

Soler village
सोलर एनर्जी

By

Published : Dec 6, 2022, 2:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के एक हजार गांवों को सोलर ऊर्जा से रोशन किए जाने के लक्ष्य पर काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने के लिए विभाग को तुरंत ड्राफ्ट बना कर देने को कहा है.

उत्तराखंड में सौर ऊर्जा उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं. सरकार ने राज्य के एक हजार गांवों में बंजर पड़ी पूरब मुखी जमीनों को चिन्हित भी कर लिया है. सरकार चाहती है कि इन गांवों में सौर ऊर्जा से ही विद्युत सप्लाई की जाए. धामी सरकार का मानना है कि इससे स्थानीय रोजगार के साथ-साथ सस्ती बिजली भी लोगों को मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: देवभूमि से विदेशी सैलानी हो रहे दूर, कोरोना, आपदा का डर या कुछ और

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऊर्चा सचिव को ये निर्देशित किया है कि एक हजार गांवों में सोलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट को कैबिनेट में लाने के लिए उसका फाइनल ड्रॉफ्ट तैयार करें, ताकि इस पर सरकार इसे पास करके योजना को निर्धारित समय के साथ पूरा कराया जा सके. सौर ऊर्जा पॉलिसी को ड्राफ्ट करने का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में उन स्थानीय लोगों को निवेश करने का मौका मिलेगा जो गांवों को छोड़कर अन्य स्थानों पर रह रहे हैं. उनकी बंजर भूमि से आय भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details