उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंदन के उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के लिए भेजे 200 पल्स ऑक्सीमीटर

लंदन स्थित उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवासी उत्तराखंडियों ने उत्तराखंड के लिए 200 पल्स ऑक्सीमीटर दिए हैं. सांसद बलूनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही सिंगापुर, कनाडा व अन्य देशों के उत्तराखंडी समाज का भी सहयोग प्राप्त होगा.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 5, 2021, 9:20 AM IST

Updated : May 5, 2021, 9:39 AM IST

देहरादूनः लंदन स्थित उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रवासी उत्तराखंडियों ने उत्तराखंड के लिए 200 पल्स ऑक्सीमीटर भारतीय उच्चायोग में दिए हैं. जल्द ही ये 200 पल्स ऑक्सीमीटर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य उत्तराखंड को भेजे जाएंगे.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अगर इसी तरह का सहयोग मिलता रहा तो हम कोरोना महामारी को भी जल्द हरा सकेंगे. साथ ही उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत करेंगे. उन्होंने बताया कि विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों की संस्थाओं से इस कोरोनाकाल में चिकित्सा उपकरणों के सहयोग हेतु आग्रह किया था, जिसका सुखद परिणाम सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः अनाथ बच्चों का सहारा बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, करेंगे पालन-पोषण

सांसद बलूनी ने लंदन के उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में अपनी जन्म भूमि के लिए चिंतित हैं. उनके इस सहयोग ने कोरोना से लड़ने की हमारी इच्छा शक्ति को मजबूत किया है. शीघ्र ही सिंगापुर, कनाडा व अन्य देशों के उत्तराखंडी समाज का भी सहयोग प्राप्त होगा.

Last Updated : May 5, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details