देहरादून: मई के महीने में आसमान 'आग' उगल रहा है. दिन-ब-दिन बढ़ती तपिश के कारण हर कोई हलकान है. फिलहाल इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश में आज बादल छाये रहेंगे लेकिन आने वाले 3-4 दिनों में पारे में उछाल आएगा.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 25 मई तक अधिकतम तापमान सामान्य से 2- 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर जाएगा. देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में अभी अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में पारा 40 के पार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.