देहरादून: प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बीते दिन देवभूमि में कई स्थानों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. है और 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में कई-कई बारिश, बर्फबारी और झक्कड़ होने का अंदेशा जताया है. बारिश के साथ ही इन इलाकों में वायु की गति 45-55 किमी/घंटा गरज और चमक की संभावना जताई है.