उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आज ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम - देहरादून हिंदी समाचार

प्रदेश में मॉनसून सीजन चल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है.

uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम का हाल

By

Published : Jul 17, 2020, 9:53 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राज्य का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर भूस्खलन होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में शहर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: औषधीय पौधों की बिक्री तेज फिर भी पौधों के व्यापार में मंदी

वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 25.8, पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम तापमान 25.2 के बीच रहेगा. अगर बात करें मुक्तेश्वर की तो यहां का अधिकतम तापमान आज 23.2 और न्यूनतम तापमान 15.3 के बीच रहेगा, तो वहीं, टिहरी में आज का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 18.0 के बीच रहने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details