देहरादून: प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राज्य का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर भूस्खलन होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में शहर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.