देहरादून: प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. साथ ही उत्तराखंड के अन्य इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात से बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है.
वहीं मौसम विभाग ने 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है. वहीं प्रदेश में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.वहीं हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून और उधम सिंह नगर में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.