उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आ सकती है आसमानी आफत, हिमस्खलन का अलर्ट - Uttarakhand Latest News

27 मार्च यानी आज प्रदेश के मध्य और ऊपरी झोभमंडल में तेज गर्म हवाओं के प्रवाह के साथ ही बारिश और बर्फबारी से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना जताई गई है.

उत्तराखंड मौसम.
उत्तराखंड मौसम.

By

Published : Mar 27, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 8:05 AM IST

देहरादून: प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. साथ ही उत्तराखंड के अन्य इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात से बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक 27 मार्च यानी आज प्रदेश के मध्य और ऊपरी झोभमंडल में तेज गर्म हवाओं के प्रवाह के साथ ही बारिश और बर्फबारी से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकारियों को एहतियात के कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं मौसम विभाग ने 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है. वहीं प्रदेश में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.वहीं हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून और उधम सिंह नगर में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें-सोमवार को AIIMS में लगेगी कोरोना टेस्टिंग मशीन, अब एक दिन में आएगी जांच रिपोर्ट

तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 29.1 और न्यूनतम 16.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पंतनगर में अधिकतम 30.4 और न्यूनतम 15.2 ,मुक्तेश्वर में अधिकतम 21.3 और न्यूनतम 7.7 और टिहरी में अधिकत तापमान 20.4, न्यूनतम10.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Last Updated : Mar 27, 2020, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details