देहरादून:प्रदेश में आज मौसम खुशनुमा रहेगा. बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकांश स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. देहरादून में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से राज्य में लगभग सभी इलाकों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.