देहरादून:प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश पर्वतीय इलाकों में हल्की से हल्की गति की बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं. वहीं, मैदानी जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है.