उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बसंत में झूम के बरसे बदरा, लोगों की बढ़ी टेंशन

मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है. वहीं नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं.

Uttarakhand Weather Update
उत्तराखंड मौसम.

By

Published : Mar 14, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:04 AM IST

देहरादून:प्रदेश में मौसम पल-पल आंख मिचौली खेल रहा है. मौसम के तल्ख मिजाज से प्रदेशवासियों की परेशानियों बढ़ती जा रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की और गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई है.

गौर हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है. वहीं नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं. वहीं प्रदेश में बारिश से बीते दिन कई संपर्क मार्ग और हाईवे बाधित रहे. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-हड़ताली कर्मचारियों में नहीं कोरोना का डर, लाख हिदायतों के बाद भी धरने पर डटे

प्रदेश में बादलों के चुप्पी तौड़ने के साथ ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. मार्च महीने की तीसरी बर्फबारी पहाड़ के लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूटी है. उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप बंद हो गया है. जिसकी वजह से स्थानीय और सैलानियों के वाहन फंस गए हैं. बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details