देहरादून:प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के मिजाज को देखते हुए आज प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसमें विशेषकर पौड़ी अल्मोड़ा और टिहरी जनपद शामिल हैं.
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में भी आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ आने की संभावना है. साथ ही बारिश के साथ ओलावृष्टि ही औलावृष्टि का दौर भी जारी रहेगा.