उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः पहाड़ी और मैदानी जनपदों में छाए रहेंगे बादल, आज ऐसा रहेगा मौसम - देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी का पूर्वानुमान है. तो वहीं, मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की सभावना है.

uttarakhand weather update
uttarakhand weather update

By

Published : Feb 27, 2020, 9:23 AM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तो वहीं, प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 10.6 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपने मिजाज बदल सकता है. इस दौरान जहां प्रदेश के मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदेश के 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा की एक स्वर में मुखालफत, Etv भारत से बातचीत में लोगों ने की शांति की अपील

बात प्रदेश के अन्य इलाकों के तापमान की करें तो आज पंतनगर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details