देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज भी मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा हुआ ही रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. वहीं, प्रदेश के मैदानी जनपदों में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 26.0 रहेगा और न्यूनतम तापमान 11.1 रिकॉर्ड किया जाएगा.