देहरादूनः देवभूमि में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
गौर हो कि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हरिद्वार और उधमसिंह जनपद में मध्यम कोहरा आम जनता की परेशानी बढ़ा सकता है. राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान की बात करें तो राजधानी का अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम तापमान 5.4 रिकॉर्ड किया जाएगा.
मौसम ने फिर बदली करवट, इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हरिद्वार और उधमसिंह जनपद में मध्यम कोहरा आम जनता की परेशानी बढ़ा सकता हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज.
पढ़ें-ऐसे कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया सरकार! टावर तो लगा दिए, पर नेटवर्क गायब
बात प्रदेश के अन्य इलाकों की करें तो आज पंतनगर में अधिकतम तापमान 20.0 और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 10.5 और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री तक रहेगा. साथ ही नई टिहरी में अधिकतम तापमान 10.8 तो वहीं, न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री तक रहेगा.