देहरादूनःउत्तराखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. प्रदेश में जारी शीतलहर के बीच आज प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज सुबह के वक्त प्रदेश के मैदानी जिलों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी के दौर के चलते प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आज से एक बार फिर प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में हल्का इजाफा हो सकता है.