देहरादून:प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. आज राजधानी देहरादून में सुबह के वक्त मौसम साफ रहेगा. वहीं, दोपहर बाद से राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाने का पूर्वानुमान है.