उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

देवभूमि में हाड़कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में शीतलहर ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड मौसम.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:44 AM IST

देहरादून: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लेकिन न्यू ईयर में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग घरों से निकलकर जश्न मनाते दिखाई दिये. वहीं पूरे प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी हुई है. कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दो और तीन जनवरी को पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई है.

देवभूमि में हाड़कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में शीतलहर ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पूरे प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी हुई है. कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

पढ़ें-नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत

वहीं बीते दिन दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नीती और माणा समेत सीमांत जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं निचले क्षेत्रों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा. वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दो और तीन जनवरी को पहाड़ों पर बर्फबारी का अंदेशा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details