उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

देवभूमि में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

By

Published : Nov 30, 2019, 8:59 AM IST

uttarakhand weather update
कॉन्सेप्ट इमेज.

देहरादून: देवभूमि में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बीते दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने नीचले इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर यानी आज प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं बीते दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से मौसम सुहावना बना हुआ है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

पढ़ें-बर्फबारी के बाद औली में बढ़ी रौनक, दुनियाभर से पहुंच रहे स्कीइंग के दीवाने

पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उत्तरकाशी में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details