देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पलपल बदल रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हो सकती है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. वहीं बारिश के कारण सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.
गौरतलब है कि आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं बात करें राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जनपदों की तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.