देहरादून:प्रदेश में शीतलहर के बीच आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान की तरह प्रदेश के सभी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही धूप खिली रहेगी. बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
राजधानी में वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.4, न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री तक रहेगा.
दूसरी ओर केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. औली में पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के कारण रास्ते बाधित हो गए, जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बर्फ हटाकर रास्ता साफ किया.