देहरादून: राजधानी के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का सूरत-ए-हाल - उत्तराखंड में मौसम का हाल
देहरादून के पर्वतीय और मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे
उधर पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होने लगा है, तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं मौसम साफ रहने से सैलानी काफी संख्या में पिकनिक स्पॉटों में पहुंच रहे हैं. वहीं मौदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा पड़ना शुरू हो गया है.