देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने से मौसम सामान्य होने लगा है. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में हल्की और मध्यम बारिश की आशंका जताई है.
गौर हो कि देवभूमि में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुककर बादल बरस रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड के कई इलाकों में फिर से बारिश की चेतावनी, मौसम हुआ सुहावना - उत्तराखंड मौसम विभाग
उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
पढ़ें-डेंगू का कहर: हाई कोर्ट पहुंचा मामला, 30 सितंबर तक जवाब पेश करे राज्य सरकार
गढ़वाल मंडल समेत अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं राजधानी देहरादून में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम विभाग ने वर्षा होने का अनुमान जताया है.