देहरादून:प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं बीते दिनों चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से जनहानि के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं के कुछ स्थानों पर मध्यम और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बीते दिन प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी. बादल फटने की घटना से लोग सहमे हुए हैं. भारी बारिश से कई लोगों की उपजाऊ भूमि बह गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आंकलन कर रही है.