उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, पहाड़ों पर बढ़ रहीं मुश्किलें

बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

देवभूमि में हो रही झमाझम बारिश.

By

Published : Aug 17, 2019, 10:18 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बारिश से जहां एक ओर नदी नाले उफान पर हैं. वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में बीते दिन से झमाझम बारिश हो रही है. साथ क्षेत्र के आसपास के जंगलों में हल्का कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात से कई घंटे बारिश हुई, जिसके बाद आज मसूरी में मौसम खुशनुमा हो गया है.

गौर हो कि बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बारिश से सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चमक और गरज के साथ हल्की और भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

पढ़ें-दयारा बुग्याल में आज मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, दही और मक्खन से खेली जाएगी होली

साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में ऐसी ही स्थिति कुछ दिनों तक बने रहने की संभावनाएं जताई हैं. वहीं भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को नदी के आस-पास के इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details