उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: उत्तराखंड में दोबारा लौटी ठंड, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी - उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में मौसम ने बदल करवट. बढ़ी ठंड दोबारा हिमपात ओलावृष्टि का अलर्ट जारी.

उत्तराखंड में दोबारा लौटी ठंड

By

Published : Feb 15, 2019, 10:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों से पल-पल मौसम बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश में दोबारा ठिठुरन बढ़ गई है. शुक्रवार को भी मौसम खुलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी को भी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि प्रदेश के कुछ इलाकों में होगी.

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है. इसके तहत 15 फरवरी को मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम निदेशक ने बताया कि शुक्रवार को 2500 मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी.

विभाग ने 16 फरवरी से मौसम खुशनुमा होना का अनुमान लगाया गया है. लेकिन दोबारा से रेनफॉल एक्टिविटी 20 फरवरी से देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस साल शीतकाल के दौरान जैसे कुछ दिनों के अंतराल के बाद बारिश हो रही है. उससे प्रदेश के किसानों को खासा लाभ हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह से लेकर अबतक अनुमान से ज्यादा बारिश हो चुकी है. विभाग के मुताबिक अबतक 51% बारिश हो चुकी है, जो कि लगभग 115 मिलीमीटर है. बता दें कि बीते शुक्रवार को हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती और माणा, रुद्रनाथ, औली बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है. बदरीनाथ में करीब सात फीट की बर्फ जमी हुई है. वहीं हेमकुंड साहिब में नौ फीट तक बर्फ जम गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details