उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WEATHER REPORT: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर - देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में बर्फबारी और हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. वहीं, मैदानी जनपदों में बारिश की संभावना है.

snowfall in uttarakhand
snowfall in uttarakhand

By

Published : Mar 12, 2020, 8:56 AM IST

देहरादून: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं. इसमें उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपद शामिल हैं.

वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं.

पढ़ें- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

आज देहरादून का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 सेल्सियस डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details