उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में और सताएगी भीषण गर्मी, Heat Wave से होगा सामना!, जाने मौसम का हाल

उत्तराखंड में जहां कुछ दिनों पहले तक बर्फबारी और बारिश की वजह से लोगों को अप्रैल में भी सर्दी का अहसास हो रहा था, तो वहीं अभी ये हफ्ता भीषण गर्मी भरा रहने वाला है. मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा.

Heat Wave
Heat Wave

By

Published : Apr 13, 2023, 3:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि आने वाले एक हफ्ते में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. खास बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले एक हफ्ते के दौरान तापमान और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका जाहिर की है. अच्छी बात यह है कि इसके बाद अगले कुछ दिन लोगों को हल्की बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब तेज धूप लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी है. खास तौर पर दिन के समय लोग तेज धूप के कारण तापमान में होने वाली बढ़ोतरी से जूझते हुए भी नजर आए हैं. तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगला एक हफ्ता लोगों के लिए बढ़ते हुए तापमान के लिहाज से मुसीबत भरा बताया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में अब हर घंटे दर्शन के स्लॉट का नया प्रयोग, यात्रियों को होगी सुविधा या पेश आएगी मुश्किल?

मौसम विभाग की माने तो 17 अप्रैल तक तापमान 4 से 5 डिग्री तक सामान्य से अधिक हो सकते हैं. लिहाजा इस दौरान दिन के समय तापमान में बेहद ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसका असर सामान्य जनजीवन पर पड़ता हुआ दिखाई देगा. हालांकि मौसम विभाग ने 18 तारीख से मौसम में बदलाव के संकेत भी दे दिए हैं और अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के होने की उम्मीद जताई गई है.

मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाओं के चलने की भी उम्मीद है. मौसम विभाग ने खासतौर पर किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि क्योंकि 18 अप्रैल के बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है, लिहाजा जो फसल पक चुकी है ,उसको अगले हफ्ते के दौरान काट लेना चाहिए. क्योंकि उसके बाद तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details