देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा हुआ है तो वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने तीन जुलाई को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
देवभूमि में आज हो सकती है झमाझम बारिश, 4 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज बारिश होने की संभावनाएं हैं. साथ ही मौसम विभाग ने तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई है.
गौर हो कि मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते दिन राजधानी देहरादून समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी में हुई बारिश से सड़कें जलमग्न दिखाई दीं. बारिश बंद हो जाने के बाद देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने तीन जुलाई को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. सरोवर नगरी नैनीताल के साथ ही सीमांत जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज बारिश होने की संभावनाएं हैं. साथ ही मौसम विभाग ने तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का लुत्फ उठाने पर्यटक दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा.