देहरादून: उत्तराखंड में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. कभी चटख धूप खिलती है तो कभी झमाझम बारिश, कभी आसमान में घने बादल छाये रहते हैं तो कभी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, तराई वाले इलाकों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.
उत्तराखंड: शुष्क रहेगा मौसम, कई इलाकों में बर्फबारी और बूंदाबांदी के आसार - uttarakhand weather update
उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा रंग. जाती ठंड लौटी. मौसम विभाग का एक बार फिर बर्फबारी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान.
![उत्तराखंड: शुष्क रहेगा मौसम, कई इलाकों में बर्फबारी और बूंदाबांदी के आसार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2608247-633-994d9a96-f5f2-41e7-82a2-fc811f36f401.jpg)
मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे में मौसम पल-पल रंग बदलेगा. कई जगह आसमान साफ रहेगा तो कई जगह आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. सूबे के जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बर्फबारी, हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
बता दें कि कल सोमवार को सरोवर नगरी में सुबह धूप खिली रही जबकि, शाम को मौसम ने एकदम करवट बदल ली. जिसके नैनीताल के समेत आप-पास के पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर, कस्यलेख, धानाचुली में जमकर ओलावृष्टि हुई. जबकि, पिथौरागढ़ में हुई बर्फबारी की वजह से थल मुनस्यारी सड़क कई घंटों बाधित रही. सड़क में बर्फ के जमा होने के चलते सिर्फ मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही हो पाई.