देहरादून:अगर आपको ठंड और बर्फबारी पसंद है तो सीधे उत्तराखंड चले आइए. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद अब उत्तराखंड के पहाड़ी शहरों का तापमान भी शून्य से नीचे पहुंच गया है. अगर आप मैदानी इलाकों के प्रदूषण, धुंध और शोरगुल से दूर शांत वादियों में शुकून के कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो सीधे उत्तराखंड चले आइए. हम आपको बताते हैं उत्तराखंड में आप कहां जाएं कि आपको मौसम का भरपूर आनंद मिल सके.
मसूरी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे:मसूरी को उसकी सुंदरता के लिए पहाड़ों की रानी का खिताब मिला हुआ है. यहां घूमना हर किसी का सपना होता है. इस समय मसूरी घूमने का बहुत अच्छा समय है. मसूरी में बिताए गए कुछ दिन आपके नए साल के स्वागत को चार चांद लगा देंगे. मसूरी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. आज की बात करें तो आज मसूरी का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस है. अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मसूरी में आज नमी 62 फीसदी है. हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
नैनीताल का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस:सरोवर नगरी नैनीताल भी सर्द हो गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. यहां भी जल्द ही तापमान माइनस में जाने वाला है. ऐसे में नए साल का स्वागत करने के लिए नैनीताल भी अच्छा विकल्प है. नए साल के नजदीक यहां के होटल हाउसफुल हो जाते हैं, इसलिए अगर आपने अभी तक होटल बुक नहीं कराया है तो जल्दी से करा लीजिए. जल्द ही नैनीताल में बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आपको नए साल से पहले बर्फबारी का आनंद नए जोश से भर देगा.
रानीखेत में माइनस में पहुंच चुका है टेंपरेचर:घूमने फिरने के लिए रानीखेत बहुत ही सुंदर जगह है. नैनीताल से रानीखेत की दूरी करीब 60 किलोमीटर है. रानीखेत का तापमान माइनस 2 डिग्री है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. रानीखेत से हिमालय की चोटियां बहुत ही सुंदर दिखाई देती हैं. यहां भी जल्द बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में आप नए साल के स्वागत के लिए रानीखेत को अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं.
चोपता की खूबसूरती है मन मोहने वाली:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता एक रमणीक पर्यटन स्थल है. यहां भी बर्फबारी होती है. यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस समय चोपता का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है. यहां की सुंदर वादियां आपके पर्यटन के शौक को चार चांद लगा देंगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बर्फबारी का येलो अलर्ट, नए साल पर ये हिल स्टेशन कर रहे पर्यटकों का इंतजार