देहरादून: उत्तराखंड में इनदिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. भारी बर्फबारी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के तेवर आने वाले दिनों में भी ऐसे ही रहने वाले हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की मानें तो पांच फरवरी से लेकर सात फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा. वहीं तीन और चार फरवरी को भी हल्की बर्फबारी की संभावना है.
उत्तराखंड में पांच फरवरी से मौसम एक बार फिर अपना कहरा बरपा सकता है. भारी बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र बर्फिस्तान बन चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पांच फरवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी होगी. खासकर छह और सात फरवरी को लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने छह और सात फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है.