उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम ALERT! नरम नहीं होंगे मौसम के तेवर, भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आने वाले दिनों और डराएगा मौसम. विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी की जारी.

uttarakhand snowfall

By

Published : Feb 3, 2019, 11:14 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इनदिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. भारी बर्फबारी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के तेवर आने वाले दिनों में भी ऐसे ही रहने वाले हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की मानें तो पांच फरवरी से लेकर सात फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा. वहीं तीन और चार फरवरी को भी हल्की बर्फबारी की संभावना है.

उत्तराखंड में पांच फरवरी से मौसम एक बार फिर अपना कहरा बरपा सकता है. भारी बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र बर्फिस्तान बन चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पांच फरवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी होगी. खासकर छह और सात फरवरी को लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने छह और सात फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है.

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट के दौरान श्रद्धालुओं को धामों की यात्रा न करने और पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है. विभाग ने खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की आशंका जताई है.

बता दें कि अधिकतर पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पैदल मार्ग, सड़क और खेत-खलियानों में बर्फ की सफेद चादर बिछी होने से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारपुरी में आवाजाही ठप हो रखी है. वहीं भारी बर्फबारी के कारण चमोली और पिथौरागढ़ के सैकड़ों गांव प्रभावित हो रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details