देहरादूनःप्रदेश में मौसम लगातार मिजाज बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आज और 14 फरवरी यानी कल यानी हिमस्खलन की संभावना जताई गई है. गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में तेजी के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है.
ऐसे में तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से प्रदेश के उच्च हिमालयी इलाकों में हिमस्खलन की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 13 और 14 फरवरी को उच्च हिमालयी इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना वायरस का खौफ: थाईलैंड के शाही जोड़े ने रद्द किया नैनीताल दौरा
वहीं राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री न्यूनतम 8.0, पंतनगर में अधिकतम 22.2 न्यूनतम 4.5, मुक्तेश्वर में अधिकतम 18.6 और न्यूनतम 3.5 और नई टिहरी में अधिकतम 19.0 और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री तक रहेगा.