देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. भीषण ठंड का जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में आज मौसम फिर मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
देवभूमि में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना - उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी
देवभूमि में मौसम लगातार करवट बदल रहा है.प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में आज मौसम फिर मिजाज बदल सकता है.
यह भी पढ़ेंःबर्फबारी में फंसे 30 लोगों के लिए देवदूत बने एसडीआरएफ के जवान
बात प्रदेश के मैदानी जनपदों की करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में मध्यम कोहरा आम जनता की परेशानी बढ़ा सकता है. राजधानी देहरादून में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी. वहीं तापमान की बात करें तो राजधानी का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसी तरह आज पंतनगर में अधिकतम 18.6 न्यूनतम -0.6, मुक्तेश्वर में अधिकतम 7.8 न्यूनतम -0.5 और नई टिहरी में अधिकतम 11.2 और न्यूनतम 0.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.