देहरादूनःप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीते दिन सुबह से ही प्रदेश में जारी बारिश और बर्फबारी के दौर के चलते प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहेगा.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जनपद शामिल हैं.