उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, पहाड़ी जनपदों में बारिश की संभावना - पहाड़ी जनपदों में बारिश

देवभूमि में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदलेगा. आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Feb 4, 2020, 7:42 AM IST

देहरादूनः देवभूमि में मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में आज मौसम एक बार फिर अपने मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: शहर के मध्य में ई-रिक्शा हुए प्रतिबंधित, आउटर में 31 नए रूट किए गए तय

बात प्रदेश के मैदानी जनपदों की करें तो आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में मध्यम कोहरा आम जनता की परेशानी बढ़ा सकता है.

राजधानी देहरादून की बात करें तो राजधानी में आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 21.8 रहेगा और न्यूनतम तापमान 5.3 रिकॉर्ड किया जाएगा.इसी तरह आज पंतनगर में अधिकतम तापमान 16.9, न्यूनतम 2.0, मुक्तेश्वर में अधिकतम 13.1, न्यूनतम 1.3 और नई टिहरी में अधिकतम 12.8 और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details