उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का अंदेशा

By

Published : Jun 25, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 12:53 PM IST

मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं. उधर कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

uttarakhand weather update
उत्तराखंड में आज का मौसम

देहरादून:देवभूमि उत्तराखड के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून में तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा.

मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं. उधर कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी देहरादून की अगर बात करें तो यहां पर आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमाम 7.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बात करें अगर पंतनगर की तो यहां का आज का अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. उधर मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं टिहरी में आज का अधिकतम तापमाम 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमाम 2.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details