उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में छाया कोहरा, पहाड़ों पर मौसम साफ, घूमने का ले सकते हैं मजा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 7:29 AM IST

Uttarakhand weather अगर आप उत्तराखंड घूमना चाहते हैं तो मौसम शानदार है. मैदानी इलाकों में हालांकि कोहरा पड़ रहा है, लेकिन पहाड़ पर मौसम साफ है. मौसम विभाग ने बारिश या बर्फबारी का अनुमान भी नहीं लगाया है. अगर आप उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, रानीखेत, कौसानी, गैरसैंण और चोप्ता जैसे पर्यटक स्थलों पर जाना चाहते हैं तो आपको इन स्थानों से बर्फ से ढकी चोटियों के दीदार होंगे.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को मौसम साफ रहेगा. प्रदेश भर में हैवी बारिश या बर्फबारी को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. हालांकि बुधवार के दिन मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर मौसम विभाग की तरफ से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. खास तौर पर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में इसका असर देखने को मिलेगा.

आज साफ रहेगा मौसम: प्रदेश भर में मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में मौसम के खराब रहने की संभावना नहीं है. पहाड़ी जनपदों पर कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन बारिश का बहुत ज्यादा असर किसी भी जिले में नहीं दिखाई देगा. उधर दूसरी तरफ मैदानी जिले भी पूरी तरह शुष्क रहेंगे. हालांकि इसके बावजूद सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवा का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इसके कारण तापमान भी सुबह और शाम के समय काफी कम रहेगा.

मैदानी इलाकों में रहेगा कोहरा: बुधवार को मौसम विभाग की तरफ से कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. खासतौर पर हरिद्वार और उधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेने की बात कही गई है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी करते हुए इन दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा होने की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा है. इसके अलावा देहरादून जिले में भी सुबह के समय कुछ जगह कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि आसमान पूरी तरह से साफ रहने की भी भविष्यवाणी हुई है. राजधानी देहरादून के लिए अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

ऐसा रहेगा तापमान: उधर पंतनगर में 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम जबकि करीब 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. मुक्तेश्वर में 15 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की उम्मीद है. इसी तरह टिहरी में 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 5.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज के कारण बदला मौसम का पैटर्न, उत्तराखंड में 50 फीसदी कम हुई बारिश, सूखी सर्दी का खेती पर असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details