उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में प्री मॉनसून की दस्तक, पर्यटन विभाग ने यात्रियों से की ये अपील

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले कुछ दिनों में भी छिटपुट बारिश के साथ प्रदेशवासियों को ऐसी ही राहत मिलते के आसार है. राज्य में अगले एक हफ्ते में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

monsoon knock in Uttarakhand
उत्तराखंड में प्री मॉनसून की दस्तक

By

Published : Jun 18, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 10:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को राहत मिली है. वहीं, हिल स्टेशनों पर पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम विभाग अनुसार अभी दो दिन प्रदेश में मध्यम और हल्की बारिश होगी.

वहीं बारिश को देखते हुए पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सतर्क रहने की अपील की है. पर्यटन विभाग ने अपील की है कि यात्रा मार्गों और पर्यटन स्थलों पर आने से पहले विभाग के 1364 टोल फ्री नंबर पर स्थिति की जानकारी ले लें.

उत्तराखंड में प्री मॉनसून की दस्तक

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा 20 जून तक पूरे प्रदेश में मध्यम और हल्की बारिश जारी रहेगी. उसके बाद 21 जून से मौसम खुलने के आसार हैं. हालांकि, इस बीच में भी पहाड़ के कुछ जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है. उसके बाद 25 और 26 जून को मौसम फिर करवट बदलेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ-केदारनाथ में बारिश, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

विक्रम सिंह ने कहा अभी यात्रा पर इसका कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन एहतियात अवश्य बरतना चाहिए. इस दौरान हेली सेवाओं पर असर पड़ता है. साथ ही ऐसा कोई अलर्ट अभी विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है. क्योंकि अभी मध्यम और हल्की बारिश के ही आसार हैं.

पर्यटन विभाग ने यात्रियों से प्रदेश में बारिश को देखते हुए ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटर प्रूफ जूते और टोपी दस्ताने लेकर आने की अपील की है. प्रदेश में चारधाम यात्रा की बात करें तो चारों धामों में 21.65 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ में 7.55 लाख, केदारनाथ में 7.34 लाख और गंगोत्री में 3.84 लाख और यमुनोत्री धाम में 2.92 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे चार धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने लगी है.

उत्तराखंड में भले ही अभी मॉनसून न पहुंचा हो, लेकिन प्री मानसून की दस्तक राज्य में हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश देखने को मिली है. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. जहां पिछले 15 दिनों से लोग तेज धूप के कारण गर्मी से बेहाल थे. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में मौसम सामान्य रहेगा. रविवार को भी हल्की बारिश प्रदेश भर में देखने को मिल सकती है, उसके बाद 20 जून से 25 जून के बीच प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, इस दौरान तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. उम्मीद है कि महीने के अंत तक मॉनसून प्रदेश में दस्तक दे देगा.

Last Updated : Jun 18, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details