उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में मौसम बदलने का अंदेशा, बारिश और तेज हवाओं की संभावनाएं - मौसम विभाग

देश में मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अगले दो दिनों में फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है.

देहरादून
प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 5, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 2:37 PM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अगले दो दिनों फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में 6 और 7 अप्रैल तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि 6 अप्रैल की शाम से ही प्रदेश में मौसम बदलने लगेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के दूरस्थ इलाकों में कहीं- कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उसके साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है. वहीं दूसरी तरफ 7 अप्रैल को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 7 अप्रैल को प्रदेश के विशेषकर मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.

पढ़ें:आज हल्की बारिश और बर्फबारी का संभावना, Yellow अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर मौसम सामान्य होने लगेगा. लेकिन इस दौरान भी प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तापमान में अधिकतम तापमान में भी इस दौरान 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details