देहरादून: प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अगले दो दिनों फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में 6 और 7 अप्रैल तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
प्रदेश में मौसम बदलने का अंदेशा, बारिश और तेज हवाओं की संभावनाएं - मौसम विभाग
देश में मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अगले दो दिनों में फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है.
प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज
पढ़ें:आज हल्की बारिश और बर्फबारी का संभावना, Yellow अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर मौसम सामान्य होने लगेगा. लेकिन इस दौरान भी प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तापमान में अधिकतम तापमान में भी इस दौरान 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.
Last Updated : Apr 5, 2021, 2:37 PM IST