मसूरी: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड वेयरहाउस बोर्ड की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में भंडारण केंद्रों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय वेयरहाउस बोर्ड के निदेशक और उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने भी शिरकत की.
जल्द होंगे रुके प्रमोशन
इस अवसर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड भंडारण निगम वर्तमान में लगभग 7 करोड़ रुपये के मुनाफे में है. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो पद रिक्त चल रहे हैं उन्हें भी जल्द भरा जाएगा, जिनके प्रमोशन रुके हुए हैं उनके प्रमोशन किये जायेंगे.
जिलों में खोले जाएंगे भंडार
उन्होंने बताया कि घस्यारी कल्याण योजना के तहत भी किसानों को यंत्र आदि सभी टेक्निकल उपकरण दिए जाएंगे और जिन-जिन जनपदों में भंडारण का कार्य कम है वहां भंडार खोले जाएंगे. वहीं, प्रदेश मंडी परिषद के अध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा भी भंडारण के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा.