उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मदरसों में तैयार होंगे 'अब्दुल कलाम', मॉर्डन एजुकेशन पर सरकार का जोर - डॉक्टर अब्दुल कलाम

Uttarakhand Waqf Board President Shadab Shamsh उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श ने मॉडर्न मदरसों में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने कहा उत्तराखंड में मॉडर्न मदरसों की स्थापना होने से यहां पढ़ने वाले छात्र दीनी और दुनियावी तालीम लेकर डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 5:36 PM IST

पछूवादून दौरे में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श

विकासनगर:उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श आज पछूवादून दौरे पर रहे. इस दौरान हर्बटपुर, धर्मावाला और आदूवाला के स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. पछूवादून दौरे में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श ने कुंजाग्रांट स्थित मदरसा हिफजुल कुरआन में आयोजित मॉर्डन मदरसा और शिक्षा के महत्व कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया.

मदरसों से मॉर्डनाइजेशन पर जोर:उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा युवा नेतृव वाली धामी सरकार में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम संचालित की जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड द्वारा सरकार के सहयोग से मॉडर्न मदरसों की स्थापना की जा रही है. जिसमें छात्र छात्राओं को मॉर्डन एजुकेशन दी जा रही है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श ने कहा उत्तराखंड में मदरसों मॉडर्नाइजेशन से यहां हम भविष्य के 'अब्दुल कलाम' तैयार करेंगे. उन्होंने कहा यहां से निकले बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनकर डॉक्टर अब्दुल कलाम की राह पर आगे बढेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने 2 हजार वक्फ कमेटियों को भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा पूरा ब्योरा

नशे के कारोबार पर शादाब शम्श ने जताई चिंता:क्षेत्र में पनप रहे नशे के कारोबार और नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श ने चिंता जताई. उन्होंने कहा इस दिशा में हम लोगों को खुद ही पहल करनी होगी. हमारे आसपास या घर में कोई नशे में लिप्त है, तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए, तभी नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के मदरसों में हो पाएगा 'सुधार', इसीलिए सर्वे का फरमान?

Last Updated : Sep 10, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details