देहरादून: भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने को लेकर शासन एक नई कवायद में जुट गया है. इसके तहत अब प्रदेश के सभी राजकीय विभागों में भ्रष्टाचार मुक्त विषयक बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें सतर्कता विभाग के अधिकारियों के नाम, पते, फोन नंबर और ईमेल आईडी लिखे जाएंगे. जिसके माध्यम से लोग भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की शिकायत आसानी से कर पाएंगे.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, प्रभारी सचिवों व सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है. जिसमें प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार मुक्त विषयक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके.