देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. आज सत्र की शुरुआत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जनता से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया. जबकि सत्ता पक्ष के तमाम विधायक बार-बार अभिभाषण पूरा होने की बात करते रहे. विपक्ष के विधायकों ने इस दौरान वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
विपक्ष के तमाम विधायक स्थायी राजधानी, जंगली जानवरों से खेती को होने वाले नुकसान, बेरोजगारी, प्रमोशन में आरक्षण के विरोध करने वाले जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन के आंदोलन के साथ ही कई जनसरोकारी मुद्दों को लेकर वेल तक पहुंच गए. विपक्षी विधायकों ने इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
भोजन अवकाश के बाद विपक्ष विधायकों ने विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली अनुसार, सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं करने का आरोप लगाया. हालांकि विपक्ष के तमाम आरोपों को संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि सदन सदा परंपराओं से चलता रहा है और सत्ता पक्ष सभी संवैधानिक परंपराओं का बखूबी निर्वहन कर रहा है.