देहरादून:विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे दिन सेकंड राउंड में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्ड़िंग करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने मात्र 2 बॉल ही खेली थी, कि बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद फील्ड गीली होने के चलते मैच को रद्द कर दोनों टीमो को दो-दो अंक दिए गए.
विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते हुआ रद्द - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत देहरादून स्तिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और चंडीगढ़ टीम का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ. जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो प्वाइंट दे दिए गए.
यह भी पढ़ें:सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, परिवहन विभाग सो रहा चैन की नींद
वहीं, देहरादून स्तिथ अभिमंयु क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुंडुचेरी और मेघालय के बीच मैच खेला गया. जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुंडुचेरी ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी मेघालय की टीम 26.1 ओवर में 107 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुंडुचेरी की टीम ने 23.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया. साथ ही पुंडुचेरी ने चार अंक हासिल किए.