देहरादून: उत्तराखंड शहरी विकास मंत्रालय जल्द ही प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मुहिम शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत शहरों में मौजूद बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों, कॉम्प्लेक्स और मॉल्स को पर्यावरण संरक्षण के अलग-अलग मानकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा. इन ग्रेड के आधार पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी विकास विभाग एक योजना तैयार कर रहा है. इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले को जहां सम्मानित किया जाएगा, वहीं पर्यावरण को दूषित करने वालों की छटनी की जाएगी. इसके लिए कमर्शियल कंपलेक्स, ऑफिस प्रीमाइजेज, स्कूल, होटलों और अस्पतालों की रैंकिंग 'ए प्लस' 'ए' 'बी प्लस' 'बी' और 'डी' श्रेणियों में की जाएगी. 'ए प्लस' और 'ए' ग्रेड के संस्थानों को नगर निकाय के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा तो वहीं 'सी' और 'डी' श्रेणियों में आने वाले संस्थानों पर दंडात्मक कर प्रणाली लागू की जाएंगी.