उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश जाते ही हैक हुए मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, मचा हड़कंप

विदेश दौरे पर गए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल अकाउंट हैक हो गए हैं. इस संबंध में मंत्री के पीआरओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

देहरादून

By

Published : Nov 1, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 9:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौजूदा बीजेपी सरकार के सबसे पावर फुल कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के कद्दावर बीजेपी नेता मदन कौशिक के सभी सोशल अकाउंट हैक हो गए हैं. फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से सरकार में खलबली मच गई है. इस संबंध में उन्होंने देहरादन एसएसपी अरुण मोहन जोशी से इसकी शिकायत की है.

बता दें, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक विदेश दौरे पर गए हुए थे, जहां उनके सभी अकाउंट हैक हो गये हैं. जिसके बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ ने देहरादून एसएसपी को लिखित तहरीर दी है, जिसमें एसएसपी से जरूरी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून.

पढ़ें- नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी

जानकारी के मुताबिक मदन कौशिक के फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश 30 अक्टूबर की रात लगभग 2:30 बजे शुरू हुई. कुछ ही देर बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर बार-बार मैसेज आये. थोड़ी ही देर में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट हैक हो गया.

वहीं, इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने पुलिस को इस मामले में जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने करने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Nov 1, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details