उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2022, उत्तराखंड के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - Uttarakhand two players selected

देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान के दो खिलाड़ी सोवेन्द्र और शिवम का चयन दिव्यांग भारतीय फुटबॉल टीम के लिये हुआ है. जो मैक्सिको में आयोजित होने वाले ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2022 में अपना दमखम दिखाएंगे.

Uttarakhand two blind football players
उत्तराखंड के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By

Published : Jul 24, 2022, 4:09 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान के दो उभरते हुए दिव्यांग फुटबॉल खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों सोवेन्द्र भंडारी और शिवम नेगी का चयन इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन की ओर भारतीय फुटबॉल टीम के लिए हुआ है. जो मैक्सिको में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स 2022 में अपना जौहर दिखाएंगे.

बता दें कि सोवेन्द्र भंडारी जहां टीम को डिफेन्स में मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं, शिवम नेगी मिड स्ट्राइकर के रूप में भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. इस टूर्नामेंट में ब्राजील, कोस्टा रिका, अर्जेटीना, जापान और मैक्सिको की टीम प्रतिभाग करेगी. मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के कल्याणी गांव के सोवेंद्र भंडारी और पौड़ी गढ़वाल जिले के रंसवा गांव के रहने वाले शिवम सिंह नेगी अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी दोनों ने एक बार फिर से राज्य को गौरांवित किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड बन रही फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदीदा जगह: सीएम धामी

दरअसल, 28 जुलाई से 08 अगस्त 2022 तक मैक्सिको के शहर पुएबला में ब्लाइंड फुटबॉल का वर्ल्ड ग्रैंड प्री होने वाला है और उसमें भाग लेने के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम का चयन हो चुका है, जिसमें दोनों ने जगह बना ली है. दोनों ही खिलाड़ी 2 जुलाई से इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के कोचिंग कैंप कोच्चि (केरल) में हैं. इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के हेड कोच सुनील जे मैथ्यू ने बताया कि भारतीय टीम का अच्छा मौका है. इसमें एक ओर जहां भारत के अलावा ब्राजील, कोस्टा रिका, अर्जेंटीना, जापान और मैक्सिको भाग ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपने पूरे दम खम के साथ उतरेगी.

ये दोनों ही खिलाड़ी राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में अपने कोच नरेश सिंह नयाल के अंतर्गत ट्रेनिंग करते हैं. उनके कोच ने कोच ने बताया कि दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दोनों काफी अनुभवी भी हैं. सोवेन्द्र जहां 2015 और शिवम 2017 से लगातार खेल रहा है. दोनों ही खिलाड़ी पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग हैं. इससे पूर्व में भी दोनों खिलाड़ियों ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में संग खेला है. सोवेंद्र जहां एक ओर टीम तो मजबूत डिफेंस प्रदान करता है. वहीं, शिवम टीम को मिड और स्ट्राइक करने में पूर्ण रूप से कारगर है. संस्थान के डायरेक्टर डॉ हिमांग्शु दास ने भी दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयनित होने के लिए बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details