देहरादून: 27 से 30 अगस्त तक लखनऊ में आयोजित होने वाले 59वें नेशनल इंटरस्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की सीनियर एथलेटिक्स टीम का चयन कर लिया गया है. इस बार उत्तराखंड एथलेटिक्स टीम में प्रदेश भर से 23 होनहार एथलीटों का चयन हुआ है. इसके साथ ही उत्तराखंड एथलेटिक्स टीम पहली बार सीनियर प्रतियोगिता में 4×400 रिले में प्रतिभाग करेगी. चार दिवसीय इस चैंपियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भागीदारी करने का अवसर मिलेगा.
गौरतलब है कि नेशनल इंटरस्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 जुलाई को कोलकाता में होना था. लेकिन पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप आयोजित करने में असमर्थता जाहिर करने के बाद अब एथलेटिक्स चैंपियनशिप लखनऊ में आयोजित होने जा रही है. इसके साथ ही इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलिटों को 27 सिंतम्बर से 6 अक्टूबर तक दोहा (कतर) में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भागीदारी करने का मौका मिलेगा.